छत्तीसगढ़ के कोरिया की कोयला खदानों में होने वाले ब्लास्टिंग से लोगों में दहशत, घरों में पड़ने लगी दरार - The Media Houze

छत्तीसगढ़ के कोरिया में इन दिनों लोग काफी परेशान हैं । और इनकी परेशानी की वजह है पास की कोयला खदानों में होने वाला ब्लास्ट । ब्लास्टिंग के कारण आस पास की बस्तियों में भूकंप जैसा एहसास होता है । मकानों में दरार और छतों के प्लास्टर गिरने लगे हैं । लोगों ने बताया कि ओपन कास्ट माइंस वर्तमान में बरतुंगा का कालोनियों के पास तक पहुंच गया । लेकिन प्रबंधक की ओर से सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर कॉलोनी से 50 से 100 मीटर की दूरी पर भारी मात्रा में बारूद इस्तेमाल कर ब्लास्टिंग की जा रही है जिससे मकानों में क्षतिग्रस्त हो रहे हैं और धूल डस्ट लोग परेशान हैं । ब्लास्टिंग के दौरान छोटे बड़े पत्थर के टुकड़े गिरते हैं इससे चलते बाहर में खेलते बच्चों को खतरा बना रहता है ।