आजमगढ़ में मदरसों के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. जिले में संचालित लगभग 683 मदरसों में 300 मदरसे ऐसे है जहां पर शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति से लेकर कागजों में हेरफेर करने समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं. जिन 300 मदरसों में अनियमितता पाई गई है उसमें 100 ऐसे मदरसे थे जिन्हें सरकार से सभी तरह की सुविधाए उपलब्ध कराई जा रही थी.
शिक्षकों की तनख्वाह से लेकर सभी जरूरी सहूलियतें उपलब्ध करायी जा रहीं थीं. लेकिन भौतिक सत्यापन में पाया गया है कि कई मदरसे ऐसे हैं जो सिर्फ कागजो में संचालित हैं. जमीन पर इनका कोई आस्तित्व ही नहीं है. कुछ मदरसे ऐसे हैं जहां नियमों को ताक पर रखकर एक ही घर के सभी लोग शिक्षक नियुक्त हो गए हैं. इस तरह फर्जीवाड़ा करके सरकार को करोड़ों की चपत लगायी जा रही थी. योगी सरकार ने इस मामले की एसआईटी जांच करायी.