G-7 देशों के शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी का नया मंत्र, 'वन अर्थ-वन हेल्थ' का दिया मंत्र - The Media Houze

कोरोना महामारी के बीच ब्रिटेन में जारी G-7 देशों के शिखर सम्मेलन को कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने दुनिया को ‘वन अर्थ-वन हेल्थ’ का मंत्र दिया. जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने खासतौर पर पीएम मोदी के इस मंत्र का जिक्र किया और इसे लेकर भरपूर समर्थन भी प्रकट दिया. G-7 समिट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने पीएम मोदी के साथ हुई बातचीत का जिक्र किया और वैक्सीन के लिए भारत की तरफ से लाए गए प्रस्ताव को पूरा समर्थन देने का एलान किया.

G7 शिखर सम्मेलन में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने भारत जैसे कोरोना वैक्सीन उत्पादकों को कच्चे माल की आपूर्ति का आह्वान किया. ताकि बड़े पैमाने पर वैक्सीन का उत्पादन किया जा सके.
प्रधानमंत्री मोदी आज भी जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. पीएम आज दोपहर करीब 1.30 बजे G-7 शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे