प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में चल रहे टीकाकरण अभियान की समीक्षा की - The Media Houze

देश में जारी टीकाकरण अभियान को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक की । बैठक में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने से लेकर राज्यों में वैक्सीन की बर्बादी रोकने पर चर्चा हुई । बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए । बैठक में शामिल अधिकारियों ने इस बात पर ज़ोर दिया कि टीकों की बर्बादी को कम करने के लिए कदम उठाए जाने की आवश्यकता है ।
साथ ही प्रधानमंत्री ने 45 साल से अधिक और 18-44 साल के आयु वर्ग के लोगों के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मियों में टीकाकरण कवरेज की स्थिति का भी जायजा लिया । इस बीच ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया DGCI ने सीरम इंस्टीट्यूट को रूस की वैक्सीन स्पुतनिक का भी प्रोडक्शन करने की अनुमति दे दी है । दरअसल सीरम ने हाल ही में टेस्ट, एनालिसिस और एग्जामिनेशन के लिए डीसीजीआई के पास आवेदन किया था ।