जयपुर के फागी में केमिकल युक्त जहरीले पदार्थ वाले पत्थर डालने का मामला सामने आया है. राजीव गांधी सेवा केंद्र पीपला के सामने गोचर भूमि में जहरीले पत्थर डाल रहे थे. ग्रामीणों और पूर्व सरपंच मोहन धाभाई ने इसका खुलासा किया है…मोहन धाभाई ने बताया कि ग्रेविटा लिमिटेड कंपनी की ओर से ये पत्थर डाले जा रहे थे. साथ ही धामाई ने बताया कि जो पत्थर डाले जा रहे थे वो पानी मिलने से जहर का कार्य कर रहता था. बारिश से मौसम और भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता था. ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी गांव में कई मवेशी इसका शिकार हो चुके हैं.
- Post author By The Media Houze
- Location Jaipur
- No Comments on जयपुर में जहरीले पदार्थ वाले पत्थर, लोगों में दहशत का माहौल