नालंदा पुलिस ने 2 पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. मामला नगर थाना क्षेत्र के पूराने जेल रोड का है. आरोप है कि शराब के नशे में युवक पिस्टल लहरा रहा था. लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद सदर एसडीपीओ और एसडीएम मौके पर पहुंचे और पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी रॉकी मांझी एक युवक को गोली मारने का बात कह रहा था.
- Post author By The Media Houze
- Location Nalanda
- No Comments on नालंदा में हाथों में दो पिस्टल लहराते एक युवक गिरफ्तार
- Location Nalanda
- Tags bihar, SDM, Nalanda, Old jail road