सतना में पुलिस करा रहा है लूट, दो पुलिस पर FIR दर्ज - The Media Houze

सतना में शराब तस्करों से ही लूट का मामला सामने आया है और ये आरोप किसी और पर नहीं बल्कि पुलिस पर ही लगा है. अमरापाटन में पुलिस ने 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपियों ने एसपी से शिकायत किया कि गिरफ्तारी से पहले पुलिसवालों ने उनसे 4 लाख रुपए की शराब लूट ली. एसपी ने मामले की जांच करवाई जिसमें आरोप सही पाया गया. इसके बाद 2 पुलिस कॉस्टेबल समेत 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी फरार चल रहे हैं.