सतना में शराब तस्करों से ही लूट का मामला सामने आया है और ये आरोप किसी और पर नहीं बल्कि पुलिस पर ही लगा है. अमरापाटन में पुलिस ने 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपियों ने एसपी से शिकायत किया कि गिरफ्तारी से पहले पुलिसवालों ने उनसे 4 लाख रुपए की शराब लूट ली. एसपी ने मामले की जांच करवाई जिसमें आरोप सही पाया गया. इसके बाद 2 पुलिस कॉस्टेबल समेत 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी फरार चल रहे हैं.
- Post author By The Media Houze
- Location Satna
- No Comments on सतना में पुलिस करा रहा है लूट, दो पुलिस पर FIR दर्ज
- Location Satna
- Tags police, satna, M.P police, Liquor smuggling