इंदौर में पुलिस ने बचाई बुजुर्ग महिला की जान - The Media Houze

इंदौर पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला की जान बचाई है. बुजुर्ग महिला पलासिया थाना क्षेत्र में बनी एक बिल्डिंग में अपने फ्लैट पर अकेले रहती थी. महिला के पति और बेटे ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं. बुजुर्ग ऑस्ट्रेलिया-इंदौर आना जाना करती रहती हैं. लेकिन कोरोना कर्फ्यू के कारण वह इंदौर में ही रुक गई थी.अकेले रहने वाली बुजुर्ग का कई दिनों के गेट खुला नहीं देख उसके पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद इंदौर की पलासिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ोसियों के सामने घर का दरवाजा तोड़ा तो महिला भीतर बेहोश हालत में मिली. जिसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग महिला को अस्पताल पहुंचाया. इलाज के बाद महिला अब स्वस्थ है…इंदौर पुलिस के इस सराहनीय काम को जानकारी मिलने पर एसपी ने इनाम देने की घोषणा की है.