सोनीपत पुलिस ने कोरोना संक्रमण महामारी के चलते रेमडेसिविर इन्जेक्शन को ब्लैक में बेचने की घटना में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी अनिल निवासी गांव पिनाना और अमन निवासी गांव राजलू गढी सोनीपत का रहने वाला है. प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि उपनिरीक्षक मनदीप अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों की खोज में सेक्टर-14/15 की सीमा में मौजूद था कि उन्हें अपने सूत्रों से पता चला कि आस्कर अस्पताल सोनीपत में नियुक्त कर्मचारी रेमडेसिविर का इंजेक्शन 28 हजार रुपये में बेचने की फिराक में घूम रहा है. इस सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर इनके कब्जे से 2 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुए
- Post author By The Media Houze
- Location Sonipat
- No Comments on सोनिपत में रेमडेसिविर इन्जेक्शन के ब्लैकमेलर, पुलिस ने कसा शिकंजा
- Location Sonipat