जैसलमेर के भणियाणा में भणियाणा SDM दूदाराम हुड्डा ने रेड अलर्ट जनअनुशासन पखवाड़े में उल्लंघन को लेकर कड़ा एक्शन लिया है। शादी समारोह से पहले आयोजक को कार्यक्रम करना महंगा पड़ गया. एसडीएम ने 5 हजार का जुर्माना लगाया है. सोशल डिस्टेंस नहीं होने पर एसडीएम ने आयोजकों को भी फटकार लगाई. एसडीएम ने आयोजक को पाबंद करने के साथ ही कोरोना गाइडलान की पालना के कड़े दिए निर्देश।
- Location Jaisalmer