बुलंदशहर में पुलिस वाले ने दिखाई वर्दी की हनक, युवक को छत से फेंका - The Media Houze

बुलंदशहर में कोतवाली खुर्जा नगर पुलिस पर एक युवक को छत से फेंकने का आरोप लगा है, पीड़ित युवक ने इलाज के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया, जानकारी के मुताबिक गोकशी के मुकदमे में पुलिस को युवक की तलाश थी, उस पर करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज थे, जिसको लेकर पुलिस लगातार उसके घर पर दबिश दे रही थी, 3 दिन पहले पुलिस दबिश देने गई थी, मृतक की बेटी ने आरोप लगाया कि इसी दौरान पुलिस ने आकिल को छत से नीचे फेंक दिया था, कल देर रात युवक ने दिल्ली के अस्पताल में दम तोड़ दिया, उसकी मौत के बाद परिजनों ने मूढ़ाखेड़ा चौराहे पर जाम लगाया और जमकर हंगामा किया, वहीं पूरे मामले की जांच एसपी ग्रामीण को सौंपी गई है, जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर परिजनों के आरोप में कितनी सच्चाई है