छत्तीसगढ़ में इन दिनों लॉकडाउन लगा है. लेकिन सोशल मीडिया पर सियासत लगातार जारी है. बीते दिनों बीजेपी विधायक देवजी भाई पटेल ने सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस पर निशाना साधा. देवजी भाई ने ट्विटर पर लिखा कि छत्तीसगढ़ सरकार की कोरोना से वेंटिलेटर पर दर्दनाक मौत हो गई. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के अंतिम संस्कार की व्यवस्था के राज्य सरकार कराए. एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते बघेल सरकार के निष्ठुर कानून के तहत अंतिम संस्कार के ढाई हज़ार रुपए का निर्वहन मैं कर रहा है. देवजी भाई पटेल के इस ट्वीट पर सीएम बघेल ने पलटवार करते हुए लिखा कि आपने पत्र और धनराशि ग़लत पते पर भेजा है. इसे प्रधानमंत्री जी या गृहमंत्री जी को भेजें. सीएम ने देवजीभाई पटेल की सूचना को गलत बताते हुए लिखा कि राज्य सरकार ने कोई क़ानून कोरोना के लिए नहीं बनाया है. दूसरे राज्यों की तरह हम भी आपदा प्रबंधन क़ानून के तहत केंद्र के आदेशों का पालन कर रहे हैं.
- Post author By The Media Houze
- Location Chhattisgarh
- No Comments on छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन को लेकर सियासत

- Location Chhattisgarh
- Tags Congress, Chhattisgarh gov., CM Bhupesh Baghel, BJP MLA Devji Bhai Patel, Corona rules