छत्तीसगढ़ में टूलकिट केस को लेकर सियासत जारी है. बीजेपी नेता और कार्यकर्ता आज थाने पहुंचकर गिरफ्तारी देंगे. पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह रायपुर के सिविल लाइन थाने में गिरफ्तारी देंगे. इससे पहले बीजेपी नेताओं ने कल अपने-अपने आवास के बाहर धरना दिया था और कांग्रेस पर टूलकिट के जरिए झूठ फैलाने का आरोप लगाया. आपको बता दें कि रायपुर के सिविल लाइन थाने में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संबित पात्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है. उधर पुलिस की ओर से रमन सिंह को नोटिस जारी किया है. जिसमें उन्हे 24 मई को अपने घर पर ही मौजूद रहने समेत कई दूसरे निर्देशों का पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक रमन सिंह के आवास पर सिविल लाइन थाने की टीम आकर पूछताछ करेगी.
- Post author By The Media Houze
- Location Chhattisgarh
- No Comments on छत्तीसगढ़ में टूलकिट केस को लेकर सियासत
- Location Chhattisgarh
- Tags Chhattisgarh gov., Ex CM Raman Singh, Sambit Patra, Tool kit, Politics