उन्नाव में शवों को लेकर राजनीति, कई लोगों पर गिरेगी गाज - The Media Houze

उन्नाव में रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह पर उन्नाव सदर कोतवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि जिले के परियर घाट में सात साल पहले उतराते मिले 100 शवों की फोटो को बलिया की बताकर योगी सरकार के इशारे पर दफनाए जाने का ट्वीट कर जनभावनाओं को ठेस पहुंचाई है। पुलिस ने बलवा कराने के आशय से लोगों को उकसाने, महामारी एक्ट, आपदा प्रबंधन एक्ट और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर यूपी कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने एक ट्वीट किया है। लिखा है कि  67 शवों को सरकार ने गंगा तट पर जेसीबी से गड्ढा खोदकर दफन करा दिया है। सेवानिवृत्त आईएएस ने लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार पर तल्ख टिप्पणी की है। इससे जिले का माहौल तनावपूर्ण हो गया है।