दिल्ली में अगले आदेश तक निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि ऑनलाइन क्लास और बोर्ड परीक्षाएं चलती रहेंगी. गैर-जरूरी सामान से लदे ट्रकों की एंट्री पर 26 नवंबर तक रोक बढ़ गई है और वर्क फ्रॉम होम भी 26 नवंबर तक जारी रहेगा. दिल्ली सरकार ने कहा है कि दिल्ली में अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी और बोर्ड की परीक्षा पहले की तरह होगी.
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने और इससे हो रहे नुकसान को देखते हुए सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम को इस शुक्रवार तक के लिए बढ़ दिया है. इसके अलावा गैर-जरूरी सामानों वाले ट्रक के शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध को भी आगे बढ़ा दिया गया है। हालांकि दिल्ली-NCR में जारी प्रदूषण से पल्ला झाड़ने का सिलसिला अब भी जारी है. पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की ओर से एक स्टडी का हवाला दिया गया है.
दिवाली के बाद से ही दिल्ली और इसके आसपास की हवा काफी खराब हो चुकी है. एजेंसियां वजह और जिम्मेदारी अपनी अपनी सुविधा के हिसाब से तय कर रही हैं. लेकिन 2 करोड़ से ज्यादा लोगों की
आबादी दमघोंटू हवा में जीने को लाचार है. आखिर इनका दोष क्या है ?