उत्तराखंड में कोरोना को लेकर राजनीति, सरकार पर निशाना - The Media Houze

उत्तराखंड के ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैल रहे कोरोना के मामलों को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर से विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने सरकार पर निशाना साधा है। कुंजवाल ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कोरोना तेजी से फैल रहा है. लेकिन कोरोना से निपटने के लिए सरकार की व्यवस्था नाकाफी है। कोरोना के बढ़ते मामलों से गांव को लोग काफी परेशान हैं। कुंजवाल ने आरोप लगाया कि ग्रामीण क्षेत्रो में फैले कोरोना को लेकर सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ सरकार को गंभीर होने की जरूरत है।