नारायणपुर का बंधवा तालाब बहा रहा है बदहाली के आंसू - The Media Houze

नारायणपुर स्थित बंधवा तालाब अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. जिस तालाब का इस्तेमाल लोग नहाने, कपड़े धोने और अन्य कामों में इस्तेमाल करते थे. वो जलकुंभी पौधों से पट गया है. 52 एकड़ में फैले इस तालाबकी सफाई नगर पालिका ने शुरू की थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से काम बंद हो गया. सीएमओ ने बताया कि तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए सीएम ने 6 करोड़ रुपए की घोषणा की है. जल्द ही तालाब के सौंदर्यीकरण का काम शुरू होगा.