दरभंगा के हायाघाट में दो जिलों को जोड़ने वाला अंग्रेजों का पुल जर्जर, हादसे को दे रहा दावत - The Media Houze

दरभंगा में हायाघाट प्रखंड की गजरौली पंचायत के नवटोलिया में अंग्रेजों के जमाने का बना पुल जर्जर हालत में है। इस पुल को काफी पहले क्षतिग्रस्त घोषित किया जा चुका है और इस पर से बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके बावजूद इस पुल पर से हर दिन बड़ी संख्या में वाहन और लोग गुजरते हैं। इससे यहां हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है और लोग डरे सहमे रहते हैं। यह पुल दरभंगा को रोसड़ा, समस्तीपुर, उजियारपुर और बेगूसराय जैसे इलाकों से जोड़ने वाला सबसे नजदीकी रास्ता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि विधायक और सांसद से लोगों ने कई साल तक गुहार लगाई इसके बावजूद न तो इस पुल की मरम्मत हुई और न ही यहां नया पुल बन सका है।