दरभंगा में 1 करोड़ से बने प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र का बुरा हाल - The Media Houze

कोरोना महामारी ने बिहार में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी है. दरभंगा जिले के सदर प्रखंड रानीपुर गांव में करीब एक करोड़ की लागत से बना प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र धूल फांक रहा है. 28 अक्टूबर 2012 को विधायक संजय सरावगी ने अस्पताल का उद्घाटन किया था. लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में ना तो चिकित्सक की भर्ती की गई और ना ही कर्मचारियों की. पिछले 10 सालों से अस्पताल में ताला लटक रहा है. नाराज ग्रामीणों अस्पताल में गोबर और उपले रखना शुरू कर दिया है.