मानसून उतरने के पहले ही दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जलजमाव हो चुका है। पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश होने से डीएमसीएच में जगह-जगह जलजमाव हो गया. अस्पताल अधीक्षक के दफ्तर के आगे और कोरोना वार्ड की ओर से जाने वाली कच्ची सड़क पर भी पानी जमा हो गया. वार्ड में भर्ती कोरोना मरीजों के तीमारदारों को आने-जाने में परेशानी हो रही है जिसे लेकर डीएम त्याग राजन का कहना है कि डीएमसीएच में पानी जमा ना हो, इसके लिए विशेष ध्यान रखने का आदेश दिया गया है। अस्पताल से जुड़े सभी नालों को 24 घंटे के भीतर साफ करने को कहा गया है।
- Post author By The Task News
- Location Darbhanga
- No Comments on दरभंगा में DMCH का खास्ता हाल, मामूली बारिश से जगह जगह जलजमाव
- Location Darbhanga
- Tags bihar, darbhanga, DMCH, Water logged