दरभंगा के DM डॉ. त्यागराजन एसएम ने DMCH के कोरोना आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों और मजिस्ट्रेट को आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था को सुधारने का निर्देश दिया साथ ही सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को जल्द चालू कराने का निर्देश भी दिया. खास बात ये है कि DM ने वार्ड में मरीजों के परिजनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोकलगा दी. दरअसल DMCH के कोरोना आइसोलेशन वार्ड की बदइंतजामी की खबरें लगातार आ रही थी. कभी वार्ड बॉय के काम के एवज में परिजनों से पैसे मांगना, तो कभी मरीज के परिजनों खुद ऑक्सीजन सिलेंडर घसीटकर तीसरी मंजिल पर पहुंचा रहे थे. यही नहीं अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते एक महिला की तड़प तड़प कर मौत हो गई थी.
- Location Darbhanga
- Tags corona, Isolation, DMCH, DM Tyagrajan