बगहा के अनुमंडलीय अस्पताल में मात्र एक वेंटिलेटर है जो धूल फांक रहा है, दरअसल पिछले एक साल से वेंटिलेटर का सिस्टम इंस्टाल तक नहीं हुआ है और ना ही आज तक इसे चलाने के लिए ऑपरेटर मिला है. कोविड केयर सेंटर में मरीज सांसों की जंग लड़ रहे है लेकिन अस्पताल में वेंटिलेटर होते हुए भी बेकाम ही साबित हो रहा है. हैरान करने वाली बात ये है कि आए दिन एमएलए एमएलसी और एमपी अस्पताल का निरीक्षण कर रहे हैं. लेकिन वेंटिलेटर की तरफ किसा का ध्यान नहीं गया. वहीं अस्पताल उपाधीक्षक भी अपनी तरफ से वेंटिलेटर ऑपरेटर को लेकर पत्राचार कर रहे हैं. ग्रामीण भी अधिकारियों को पत्र लिख रहे हैं. लेकिन नतीजा वहीं ढाक के तीन पात साबित हो रहा है
- Location ArwalWest Champaran