दिल्ली में स्थगित की गई 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं, मिडटर्म एग्जाम के आधार पर स्कूल वाले बच्चों को प्रमोट करेंगे - The Media Houze

दिल्ली में 12वीं के बाद अब 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं। ये परीक्षाएं पहले 12 अप्रैल से होनी थी जिसे पहले स्थगित किया गया था लेकिन कोरोना की वजह से दिल्ली सरकार ने इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया। जो निजी स्कूल मिड टर्म और वार्षिक परीक्षाएं करा चुके हैं अब वो उसी आधार पर रिजल्ट घोषित कर सकते हैं. वहीं जिन सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में मिड टर्म परीक्षा हुई है अब उसी के आधार पर नौंवीं और ग्यारहवीं के बच्चों का रिजल्ट घोषित होगा। दिल्ली के सरकारी स्कूलों के नतीजे 22 जून को घोषित किए जाएंगे. वहीं दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छठी से 9वीं तक के ऑनलाइन एडमिशन रजिस्ट्रेशन 11 जून से शुरू होंगे. जिन छात्रों को इन क्लास में एडमिशन लेना है वे दिल्ली सरकार की शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर जाकर 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं।