चित्रकूट के जिला अस्पताल में कोविड पोस्ट केयर सेंटर और पोस्ट कोविड वार्ड बनाया गया है। जिसमें कोरोना के बाद होने वाली दूसरी बीमारी जैसे ब्लैक फंगस का इलाज किया जाएगा। अस्पताल में आयुष्मान वार्ड को अब पोस्ट कोविड वार्ड में बदल दिया गया है। 6 वेड के इस वार्ड में ब्लैक फंगस समेत दूसरी बीमारियों के मरीजों को रखा जाएगा। साथ ही कोविड पोस्ट केयर सेंटर भी बनाया गया है जिसमें ईएनटी, मेंटल,न्यूरोलॉजी, फिजियोथेरेपी के डॉक्टर की तैनाती की जाएगी। हालांकि जिले में अभी तक ब्लैक फंगस जैसी बीमारी के कोई मरीज नहीं मिले हैं। लेकिन एहतियात के तौर पर ये तैयारियां की गई है।
- Post author By The Task News
- Location Chitrakoot
- No Comments on चित्रकूट में कोरोना के साथ साथ ब्लैक फंगस से निपटने की तैयारी
- Location Chitrakoot
- Tags corona, Black fungus, U.P, Chitrakoot, Ayushman ward