हल्द्वानी में डेंगू से लड़के की तैयारी, पानी की टंकियों की ड्रोन कैमरे से निगरानी - The Media Houze

हल्द्वानी में नगर निगम डेंगू को फैलने से रोकने के लिए कमर कस चुका है। दो साल पहले डेंगू के बेकाबू हुए हालातों से सीख लेते हुए नगर निगम लार्वा पैदा होने वाली जगहों, गली मोहल्लों में पहले चरण की फॉगिंग करवा दी गई है। साथ ही लोगों के घरों में रखी पानी की टंकियों की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जा रही है। जिन लोगों के घरों में पानी की टंकियां खुली हुई हैं, उनसे टंकी को बंद करने की अपील की जा रही है। जिले के सुशीला तिवारी अस्पताल में डेंगू का एक आइसोलेशन वार्ड भी बनाया जाएगा।