जोधपुर में मानव सेवा के लिए निजी गाड़ियों को बनाया एम्बुलेंस - The Media Houze

जोधपुर में एक ट्रेवल्स मालिक ने अपनी गाड़ियां एम्बुलेंस बना कर कोरोना मरीजो की सेवा में लगा दी. और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की निशुल्क सेवा कर रहे हैं. हाल ही में दिल्ली निवासी एक व्यक्ति की गंभीर स्थिति होने पर उसको दिल्ली लेकर गए उसे क्लीनिक पहुंचाया. अब वो मरीज ठीक है, अक्षय ओझा मुख्य रूप से 100 किलोमीटर तक के ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने, और शवों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था कर रहे हैं. जोधपुर के आसपास गांव से कॉल आने पर मरीजों को अस्पताल लाते हैं और ले जाते हैं. यहां तक की टोल का खर्च भी खुद ही देते हैं. अक्षय ओझा ने अब तक करीब 50 मरीजों की निशुल्क सेवा कर चुके हैं.