जोधपुर में एक ट्रेवल्स मालिक ने अपनी गाड़ियां एम्बुलेंस बना कर कोरोना मरीजो की सेवा में लगा दी. और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की निशुल्क सेवा कर रहे हैं. हाल ही में दिल्ली निवासी एक व्यक्ति की गंभीर स्थिति होने पर उसको दिल्ली लेकर गए उसे क्लीनिक पहुंचाया. अब वो मरीज ठीक है, अक्षय ओझा मुख्य रूप से 100 किलोमीटर तक के ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने, और शवों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था कर रहे हैं. जोधपुर के आसपास गांव से कॉल आने पर मरीजों को अस्पताल लाते हैं और ले जाते हैं. यहां तक की टोल का खर्च भी खुद ही देते हैं. अक्षय ओझा ने अब तक करीब 50 मरीजों की निशुल्क सेवा कर चुके हैं.
- Post author By The Task News
- Location Jodhpur
- No Comments on जोधपुर में मानव सेवा के लिए निजी गाड़ियों को बनाया एम्बुलेंस
- Location Jodhpur