छत्तीसगढ़ में भी अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है. लॉकडाउन के बीच राज्य सरकार ने राहत से जुड़ा बड़ा फैसला लिया है. अब ऐसे जिले जहां कोरोना संक्रमण की दर 8% या इससे कम है वहां बिना किसी बंदिश के बाजार खुलेंगे. राज्य सरकार ने यहां तक कह दिया है कि सभी दुकानों, मॉल, शो रूम को खोला जा सकेगा. किसी तरह का रोस्टर सिस्टम या बंदिश नहीं होगी, मगर शाम 6 के बाद से नाइट कर्फ्यू का पालन करना होगा. रायपुर शहर में अब तक चुने हुए 11 बाजार राइट लेफ्ट के सिस्टम से खुल रहे थे. लेकिन आज से इसे पूरी तरह से खोलने को कह दिया गया है. व्यापारी अब अपनी दुकानें बिना किसी रोक-टोक के खोल सकेंगे. प्रदेश के सभी सिनेमा हॉल को अभी भी बंद रखा जाएगा. ऐसे जिले जहां पर 8% से अधिक पॉजिटिविटी रेट अधिक है वहां मौजूदा समय में चल रही व्यवस्था को ही लागू रहेगी. यानी कि वहां लॉकडाउन पहले की तरह चलता रहेगा उन जिलों में यह छूट लागू नहीं होगी ।
- Post author By The Media Houze
- Location Chhattisgarh
- No Comments on छत्तीसगढ़ में भी अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है
- Location Chhattisgarh
- Tags corona, Raipur, Unlock, Chhattisgarh