मध्य प्रदेश में अनलॉक की शुरुआत हो गई है. वैसे तो प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में 24 से 31 मई तक के लिए कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है. लेकिन कम संक्रमण वाले 5 जिलों में कर्फ्यू में कुछ ढील दी गई है. झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर और भिण्ड में कोरोना कर्फ्यू में कुछ प्रतिबंधों के साथ छूट दी गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश थे कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से कम रहेगी उन जिलों में कोरोना कर्फ्यू में कुछ प्रतिबंधों के साथ धीरे-धीरे छूट दी जायेगी. जिसके बाद अब प्रदेश के 5 जिलों की जिला आपदा प्रबंधन समितियों ने निर्णय लिया गया है कि उनके जिले में पॉजिटिविटी दर कम हैं. इसलिए 24 से 31 मई तक के लिये कोरोना कर्फ्यू में कुछ प्रतिबंधों के साथ छूट दी जाय़े. कोरोना कर्फ्यू से छूट के संबंध में आदेश जारी किये गये हैं. इन जिलों के अनुभव के आधार पर एक जून से बाकी जिलों में भी पॉजिटिविटी दर कम होने पर गतिविधियों पर प्रतिबंध को कम किया जा सकेगा और कोरोना कर्फ्यू को धीरे-धीरे हटाने की रणनीति पर विचार किया जायेगा. जिन जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गई है. वहां किराना, सब्जी-फल और जरूरी सामानों की दुकानें खुलेंगी. इसके अलावा सरकारी कार्यालय में कर्मचारियों की संख्या 10 से बढ़ाकर 25% कर दी है.
- Location Madhya Pradesh
- Tags corona, M.P, Unlock, Process