पटना सिटी अनुमंडल फतुहां थाना क्षेत्र के फतुहां चौक स्थित हाई स्कूल मैदान में अपराधियो ने मॉर्निंग वॉक कर रहे एक सख्स की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक की पहचान नोहटा इलाके के रहने वाले शिव कुमार यादव के रूप में किया है । घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मंचा हुआ है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल। फतुहां थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है मृतक शिव कुमार प्रतिदिन मॉर्निक वॉक करने निकलते थे। जहां घात लगाए अपराधियो ने उस पर तावड़ तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से घायल शिव कुमार को आनन फानन में इलाज के लिए फतुहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही फतुहां DSP का कहना है कि शिव कुमार यादव जमीन का कारोबार करते थे। हत्या का कारण प्रथम दृष्टया जमीन के काराबोर को लेकर होने की आसंका जाहिर की है।।