टोंक जिले में पैर पसारते कोरोना संक्रमण से जंग जीतने के लिए जिला प्रशासन ने नई कवायद शुरू कर दी है. जिले की सभी उपखंड स्तर पर सामुदायिक अस्पतालों में कोविड वार्ड तैयार किया जा रहा है. जिनमें ऑक्सीजन सहित तमाम उपकरण और दवाइयां उपलब्ध होगी. इसको लेकर कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने पीपलू सामुदायिक अस्पताल का निरीक्षण किया। जहां कोविड मरीजों के उपचार सहित अन्य चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही सीएचसी प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । पीपलू सीएचसी पर वर्तमान में कोविड के 10 मरीजों के भर्ती होने की सुविधा हैं। 15 मई से इसे बढ़ाकर 20 मरीजों तक भर्ती किया जाएगा। साथ ही यहां वर्तमान में 3 कंस्ट्रेटर हैं। 5 कंस्ट्रेटर की सुविधा जल्द ही मरीजों की मिलेगी.
- Post author By The Media Houze
- Location Tonk
- No Comments on टोंक में कोरोना के खिलाफ जंग में प्रशासन का नया पैतरा
- Location Tonk