पटना सिटी के दीदार गंज थाने का घेराव किया गया। साथ ही अशोक राजपथ पर आगजनी कर जाम लगा दिया गया। रायबाग के 6 मई से गायब एक युवक धीरज का अब तक सुराग ना मिलने की वजह से परिजनों ने हंगामा किया। धीरज के परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाली एक युवती के परिवार के लोगों ने धीरज का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया। यह मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। धीरज के परिजनों के आरोप लगाने के बाद पुलिस ने युवती और उनकी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। युवती के पिता और भाई फरार बताए जा रहे हैं।
- Post author By The Task News
- Location Patna
- No Comments on पटना सिटी में अशोक राजपथ पर आगजनी
- Location Patna