जब जनता ने विधायक को घेरा तो हुआ बड़ा बवाल - The Media Houze

वैशाली के महुआ अनुमंडल अंतर्गत हकीमपुर में बिजली की किल्लत से नाराज महिलाओं ने चेहरा कला जा रहे राजद विधायक मुकेश रोशन के काफिले को रोक दिया और विधायक का घेराव कर महिलाओं ने जमकर हंगामा किया इस दौरान राजद विधायक मुकेश रोशन महिलाओं को समझाते बुझाते नजर आए महिलाओं का कहना का कहना है कि इस इलाके में पिछले कई दिनों से बिजली नदारद है जिसको लेकर ग्रामीण महिलाओं ने सड़क आगजनी कर विरोध प्रदर्शन कह रहे थे तभी उसी रास्ते से राजद विधायक मुकेश रोशन का काफिला गुजर रहा था जिसके बाद महिलाओं ने राजद विधायक मुकेश रोशन के काफिले को रोक दिया और बिजली की किल्लत से नाराज महिलाएं हंगामा करने लगी जिसके बाद राजद विधायक मुकेश रोशन महिलाओं को समझाते बुझाते नजर आए ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग अभी तक सुधि नहीं ली है इधर राजद विधायक मुकेश रोशन ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने बिजली विभाग से शिकायत की थी लेकिन बिजली बहाल नहीं हो सकी है जिसके चलते महिलाएं नाराज थी लेकिन बाद में काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण महिलाएं शांत हुई और फिर मुकेश रोशन का काफिला चेहरा कला की ओर रवाना हुआ