वैशाली के महुआ अनुमंडल अंतर्गत हकीमपुर में बिजली की किल्लत से नाराज महिलाओं ने चेहरा कला जा रहे राजद विधायक मुकेश रोशन के काफिले को रोक दिया और विधायक का घेराव कर महिलाओं ने जमकर हंगामा किया इस दौरान राजद विधायक मुकेश रोशन महिलाओं को समझाते बुझाते नजर आए महिलाओं का कहना का कहना है कि इस इलाके में पिछले कई दिनों से बिजली नदारद है जिसको लेकर ग्रामीण महिलाओं ने सड़क आगजनी कर विरोध प्रदर्शन कह रहे थे तभी उसी रास्ते से राजद विधायक मुकेश रोशन का काफिला गुजर रहा था जिसके बाद महिलाओं ने राजद विधायक मुकेश रोशन के काफिले को रोक दिया और बिजली की किल्लत से नाराज महिलाएं हंगामा करने लगी जिसके बाद राजद विधायक मुकेश रोशन महिलाओं को समझाते बुझाते नजर आए ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग अभी तक सुधि नहीं ली है इधर राजद विधायक मुकेश रोशन ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने बिजली विभाग से शिकायत की थी लेकिन बिजली बहाल नहीं हो सकी है जिसके चलते महिलाएं नाराज थी लेकिन बाद में काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण महिलाएं शांत हुई और फिर मुकेश रोशन का काफिला चेहरा कला की ओर रवाना हुआ
- Post author By The Media Houze
- Location Vaishali
- No Comments on जब जनता ने विधायक को घेरा तो हुआ बड़ा बवाल
- Location Vaishali