फिरोजाबाद में सनकी पति ने पत्नी को मारा चाकू और फिर खुद को भी चाकू मार लिया - The Media Houze

फिरोजाबाद से है जहां एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी और वारदात के बाद खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया. जानकारी के अनुसार थाना एका के गांव दलेलपुर में मामूली बात को लेकर पति -पत्नी के बीच विवाद हुआ. जिसपर पति अमरपाल ने अपनी पत्नी सरला पर अचानक चाकू से हमला कर दिया जिससे सरला देवी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पति ने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया. वारदात के बाद गांव में भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल आरोपी पति को इलाज के लिए आगरा भेजा गया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.