फिरोजाबाद से है जहां एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी और वारदात के बाद खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया. जानकारी के अनुसार थाना एका के गांव दलेलपुर में मामूली बात को लेकर पति -पत्नी के बीच विवाद हुआ. जिसपर पति अमरपाल ने अपनी पत्नी सरला पर अचानक चाकू से हमला कर दिया जिससे सरला देवी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पति ने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया. वारदात के बाद गांव में भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल आरोपी पति को इलाज के लिए आगरा भेजा गया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.