चुरु की पूजा सोनी हत्याकांड को लेकर लोगों में आक्रोश, महिला और लड़कियों ने किया आंदोलन - The Media Houze

चुरु में सरदारशहर की पूजा सोनी की 7 जून को दिल्ली में हुई संदिग्ध मौत मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर शहर की बेटियों और महिलाओं में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है. मामले में शहर की बेटियां और महिलाएं पूजा सोनी के पति सूरज सोनी को फांसी देने की मांग को लेकर अलग अलग तरीके से आंदोलनरत है. शनिवार देर शाम भी सैकड़ों की संख्या में शहर की बेटियों और महिलाओं ने ताल मैदान से गांधी चौक तक कैंडल मार्च निकाला और सूरज सोनी को फांसी देने की मांग की. तेज आंधी की वजह से कैंडल नहीं जले तो बेटियों ने अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट जला कर आक्रोश व्यक्त करते हुए कैंडल मार्च निकाला. लोगों ने आरोप लगाया कि पैसे के दम पर पूजा सोनी की मौत को आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है.. जबकि पूजा सोनी की उसके पति सूरज सोनी ने हत्या की है.