डूंगरपूर में लकड़ी माफियाओं का गुंडा राज, खुलेआम कर रहे हैं तस्करी - The Media Houze

डूंगरपूर पुलिस की स्पेशल टीम ने पुनाली गांव के पास गीली लकड़ियों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लकड़ियों से भरे ट्रक को पकड़ा. डीएसटी ने चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीएसटी प्रभारी सीआई दिलीप दान ने बताया कि मुखबीर से सलूम्बर से गुजरात गीली लकड़ियों की तस्करी की सूचना मिली थी। डीएसटी की टीम ने लकड़ियों से भरे ट्रक और दोनों आरोपियों को दोवड़ा पुलिस के हवाले कर दिया