पूर्णिया का ऑक्सीजन प्लांट सप्लाई करेगा ऑक्सीजन - The Media Houze

पूर्णिया में कोविड मरीजों को तुरंत ऑक्सीजन सप्लाई करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में जिला अधिकारी ने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. जिला अधिकारी ने कहा कि कोविड मरीज की बढ़ती संख्या की वजह से ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ गई है । ऐसे में ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर खास दिशा निर्देश दिए गए हैं । साथ ही पूर्णिया स्थित ऑक्सीजन प्लांट पर मजिस्टेट की तैनाती के साथ साथ फोर्स भी तैनात की गई है. जिनकी देखरेख में सरकारी और निजी हॉस्पिटल को ऑक्सीजन दी जा रही है।