रायगढ़ एसडीएम ने बीजेपी जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल को बिना अनुमति के प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर नोटिस जारी किया है. जिसमें जिलाध्यक्ष पर अनुमति के बिना प्रेस कॉन्फ्रेंस करने और लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने का आरोप लगा है. मामले में पहले नायब तहसीलदार ने बीजेपी जिला अध्यक्ष से जवाब मांगते हुए पंचनामा पर साइन करने को कहा था. लेकिन बजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि आप हमें लिखित में नोटिस दें. जिसका जवाब मैं दूंगा. इसके बाद एसडीएम ने उमेश अग्रवाल को नोटिस जारी किया है. इस नोटिस को उमेश अग्रवाल ने फेसबुक पर शेयर करते हुए कांग्रेस सरकार पर दमनकारी नीति अपनाने का आरोप लगाया है।
- Post author By The Media Houze
- Location Rajgarh
- No Comments on रायगढ़ बीजेपी जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल को SDM ने दिया नोटिस
- Location Rajgarh
- Tags bjp, Chhattisgarh gov., SDM, Raigarh, District President Unmesh Agrawal