रायगढ़ बीजेपी जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल को SDM ने दिया नोटिस - The Media Houze

रायगढ़ एसडीएम ने बीजेपी जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल को बिना अनुमति के प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर नोटिस जारी किया है. जिसमें जिलाध्यक्ष पर अनुमति के बिना प्रेस कॉन्फ्रेंस करने और लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने का आरोप लगा है. मामले में पहले नायब तहसीलदार ने बीजेपी जिला अध्यक्ष से जवाब मांगते हुए पंचनामा पर साइन करने को कहा था. लेकिन बजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि आप हमें लिखित में नोटिस दें. जिसका जवाब मैं दूंगा. इसके बाद एसडीएम ने उमेश अग्रवाल को नोटिस जारी किया है. इस नोटिस को उमेश अग्रवाल ने फेसबुक पर शेयर करते हुए कांग्रेस सरकार पर दमनकारी नीति अपनाने का आरोप लगाया है।