बांका में सामुदायिक किचन का औचक निरीक्षण - The Media Houze

बांका के DDC रवि प्रकाश और SDM मनोज कुमार चौधरी ने अमरपुर प्रखंड में चल रही सामुदायिक किचन का औचक निरिक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने साफ सफाई, खाने की क्वालिटी की बारिकी से जांच की. DDC ने BDO राकेश कुमार को सभी सुविधाएं मुहैया कराने का निर्दश दिया,साथ ही थानाअध्यक्ष अरविंद कुमार राय को किचन परिसर में पुलिस तैनात करने का निर्देश भी दिया. DDC रवि प्रकाश ने बताया कि आज CM नीतीश कुमार भोजन करने आए लोगों से वर्चुअल संवाद करेंगे. जिसके लिए सारी तैयारियां करने का निर्देश दिया गया है. आपको बता दें कि लॉकडाउन के मद्देनजर बिहार सरकार के निर्देश पर सभी जिले के प्रखंडों में. सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गई है. जहां सभी जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है