जहानाबाद में पुलिस दो प्रेमियों के एक ऐसे केस में उलझ गई है. जिसमें पल पल पीड़ित पक्ष और आरोपी के बयान बदल रहे हैं. पुलिस के पास एक लड़की के पिता पहले रेप केस दर्ज कराए आए. जिसमें लड़की ने भी पुलिस को अपना बयान दिया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और लड़की का मेडिकल टेस्ट कराने के लिए कहा, जांच का नाम सुनते ही लड़की पलट गई और आरोपी लड़के को अपना प्रेमी बताने लगी. बताया जा रहा है कि लड़की के परिवारवालों की गैरमौजूदगी में लड़की के बुलाने पर लड़का उसके घर गया था. लेकिन अचानक परिजन के आने पर लड़का पकड़ा गया. तब लड़की ने खुद को पाक साफ साबित करने के लिए लड़के पर ही आरोप लगा दिया कि उसने घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. जिसके बाद परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और थाने में जाकर रेप का मामला दर्ज कराया. लेकिन अब पूरा मामला ही पलट गया है. पीड़ित लड़की और आरोपी लड़का खुद को प्रेमी बता रहे हैं. दोनों के बीच एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है
- Post author By The Media Houze
- Location Jehanabad
- No Comments on जहानाबद में अजब प्रेम की गजब कहानी, उलझन में पड़ गई पुलिस
- Location Jehanabad
- Tags bihar, Lover couple, Jahanabad, Rape, Medical test