रायसेन जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाडी मे पदस्थ डॉक्टर राजा वसीम बख्शी पर गंभीर आरोप लगे हैं. मृतक युवती के परिजनों का कहना है कि वह डॉक्टर राजा वसीम बख्शी के घर और हॉस्पिटल पर युवती खाना बनाती थी. उन्होंने आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने मौके का फायदा उठाकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए. जिसकी वजह से वह प्रेगनेंट हो गयी. परिवार के मुताबिक करीब एक सप्ताह पहले युवती को कोरोना होने पर पर बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन तबीयत बिगड़ने पर उसे भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवती के पिता का आरोप है कि भोपाल में डॉक्टर ने उन्हें युवती के प्रेगनेंट होने की जानकारी दी. जबकि वह अविवाहित थी. पीड़ित परिवार ने बाड़ी थाने में डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. फिलहाल पुलिस जांच के बाद उचित कार्रवाई का दावा कर रही है.
- Post author By The Media Houze
- Location Raisen
- No Comments on रायसेन में डॉक्टर पर रेप का आरोप, अविवाहित कर्मी से बनाया अवैध संबंध