पटियाला के अस्पतालों पर सरकार के फैसले का असर, रेट लिस्ट लगनी शुरु हुई - The Media Houze

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू की सख्ती का असर नजर आ रहा है. जिसके बाद पटियाला ने अस्पतालों ने रेट लिस्ट लगानी शुरू कर दी है. निजी अस्पताल ने वर्धमान का रियलटी चेक किया तो वहां ये लिस्ट लगी नजर आई. बता दे कि स्वास्थ्य मंत्री ने प्राइवेट अस्पतालों और लैबोरेट्री द्वारा ओवर चार्ज करने को लेकर सख्ती दिखाने के संकेत दिए थे. उन्होने कहा था कि अस्पताल अपने रेट डिस्प्ले करें, इस महामारी के दौर में मुनाफे की ना सोचें।