कोरोना की तीसरी लहर के खतरे से बचाने के लिए रतलाम में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. शासकीय मेडिकल कॉलेज में 10 बेड का एक वार्ड बनाया गया है. जिसमें कोरोना संक्रमित बच्चों का इलाज किया जाएगा. इसके अलावा 10 और बेड का वार्ड तैयार किया जा रहा है. जहां उन छोटे बच्चों का इलाज होगा जो बिना मां के नहीं रह सकते. रतलाम जिला अस्पताल के एमसीएच में गर्भवती महिला का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. जिससे नवजात शिशु को कोरोना संक्रमण से बचने की कवायद जल्द शुरू हो सके. शासकीय बाल चिकित्सालय में 40 बेड के अतिरिक्त आवश्यकता को लेकर भोपाल स्वाथ्य विभाग को मांग की है. बाल चिकित्सल्य के डॉक्टर्स को निर्देश दिए गए हैं कि बच्चों में कोरोना सिम्टम्स दिखाई देने पर तत्काल सूचना करे. शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि अभी सिर्फ 2 बच्चों का इलाज जारी है. जिनक़ी उम्र भी 11 साल से ज्यादा की है।
- Post author By The Media Houze
- Location Ratlam
- No Comments on रतलाम में कोरोना के तीसरे लहर की तैयारी कैसे है
- Location Ratlam
- Tags corona, ratlam, M.P, Third wave