बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के 370 पर दिए गए बयान पर कांग्रेस से अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है. सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो टेप के मुताबिक दिग्विजय सिंह ने कहा था कि अनुच्छेद 370 को रद्द करना और जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा खत्म करना बहुत ही दुखी करने वाला फैसला है, और कांग्रेस संभवत: इस मामले को दोबारा देखेगी. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसे लेकर एक ट्वीट किया है. जिसमें लिखा है कि ‘एक दिन से अधिक हो गया और कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व अनुच्छेद-370 पर चुप्पी साधे हुए है। क्या कांग्रेस पार्टी अनुच्छेद-370 को बहाल करना चाहती है, जैसा कि दिग्विजय सिंह ने संकेत दिया है? चुप रहने का समय अब समाप्त हो चुका है। कृपया अपना रुख स्पष्ट करें। बीजेपी ने इस मुद्दे पर दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर हमला बोलते हुए उन पर ‘पाकिस्तान की भाषा बोलने’ और ‘भारत के खिलाफ जहर उगलने’ का आरोप लगाया है.
- Location Delhi/NCR
- Tags Congress, Pakistan, Digvijay Singh, Article 370, Ravishankar Prashad