इंदौर में कोरोना कर्फ्यू में राहत की खबर, 1 जून से मिलेगी कुछ राहत - The Media Houze

इंदौर के लोगों को कोरोना कर्फ्यू में कुछ राहत मिलने जा रही है. जून से प्रशासन ने कुछ राहत देने का फैसला किया है. इसके तहत किराना, फल और सब्जी की दुकानें खुल सकेंगी. साथ ही कंस्ट्रक्शन लेबर को भी छूट मिलेगी. इसके अलावा ज्यादा संक्रमण वाले शहरी इलाकों में एरिया स्पेसिफिक कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे. और उनमें टेस्टिंग और सैंपलिंग बढ़ायी जाएगी. साथ ही कंटेनमेंट जोन में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.