भिंडवासियों को अब लॉकडाउन से राहत मिली है. 5 प्रतिशत से कम संक्रमण वाले जिलों को सरकार ने अनलॉक करने का फैसला लिया है. इस लिस्ट में भिंड जिले का भी नाम शामिल है. कोरोना गाइडलाइन के साथ आज से आवश्यक दुकानें खुल गई है. सरकारी और निजी दफ्तर 25 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुल रहे हैं. आटा चक्की, पशु आहार, मोबाइल रिपेयरिंग दुकान, ऑप्टिकल स्टोर, ऑटो मोबाइल रिपेयरिंग, हार्डवेयर इलेक्ट्रिक दुकान को खोलने की अनुमति दी गई है. जिले में 48 दिन से लॉकडाउन लगा हुआ था.
- Post author By The Media Houze
- Location Bhind
- No Comments on भिंडवाना में भी लॉकडाउन में राहत