लखीमपुर खीरी में मदद के लिए सामने आए धार्मिक और समाजिक संस्थान - The Media Houze

लखीमपुर खीरी में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद प्रशासन संक्रमण रोकथाम में जुटा हुआ है.एक तरफ पूरे जिले में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के साथ लोगों से अपील और सेनेटाइजेशन का काम चल रहा. वहीं दूसरी ओर कोविड मरीजों और होम आइसोलेशन में संक्रमितों को लगातार ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है. इस बीच में कुछ धार्मिक और समाजसेवी संगठनों का मदद के लिए हाथ आग बढ़ने से प्रशासन को राहत की सांस मिली है. ऐसे में पलिया नगर स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा की ओर से कोविड संक्रमितों को मुफ्त ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है…इसके लिए गुरुद्वारा में सेवादार दिनरात मेहनत कर रहे हैं..वहीं ऑक्सीजन की किल्लत के बीच कोविड मरीजों और उनके परिजनों को राहत की सांस मिली है.