जब अपनों ने छोड़ा साथ तो मुस्लिमानों ने पकड़ हाथ, हिन्दू रिती रिवाज से किया अंतिम संस्कार - The Media Houze

कोरोना काल में लोगों के बीच दिलों की दूरियां बढ़ रहीं है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ है गया में जहां एक हिदुं महिला की मौत के बाद जहां महिला के अपनों से उसे छोड़ दिया वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आगे बढ़कर महिला का अंतिम संस्कार किया. इस बीच पूरे हिंदु रिती रिवाज के साथ अर्थी को काधां देकर मृतक महिला का दाह संस्कार किया. जानकारी के मुताबिक मृतक महिला पिछले कई महिनों से बीमार थी. कुछ दिन पहले ही मृतक के बेटे ने उसे PHC में भर्ती कराया था, महिला ठीक हो कर घर जा रही थी इस बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद बेटे और आस पास के लोगों ने मृतक से कोरोना के डर से दूरी बना ली और शव को छोड़ दिया. अंतिम संस्कार के लिए कोई आगे नहीं आया. इस बीच मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इंसानियत की मिसाल पेश कर महिला का पूरी रिती रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया।