यूपी में चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों का दंगल, उड़ रही है आरोप प्रत्यारोप की आंधियां - The Media Houze

बबुआ ने पूर्वांचल में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है..समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मिशन पूर्वांचल के तहत रविवार को अंबेडकर नगर में जनादेश महारैली की. इस दौरान अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधा । पूर्वांचल से लैपटॉप और बुल्डोजर की बात करते करते अखिलेश पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तक पर चले गए । अखिलेश ने बुल्डोर के साथ साथ लैपटॉप का मुद्दा उठाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज किया । उन्होंने कहै कि हम तो समाजवादी लोग हैं लैपटॉप भी चला लेंगे और समय आएगा तो बुलडोजर भी चला लेंगे। मुख्यमंत्री ऐसा नहीं होना चाहिए जो लैपटॉप चलाना नहीं जानता है इसलिए लैपटॉप नहीं दिया तो वहीं योगी मंच से कई बार बता चुके हैं कि यूपी में माफियाओं के दिन लद गए हैं ।
सीएम योगी ने शपथ अटल है कि उत्तर प्रदेश की भूमि को माफिया के चंगुल से आज़ाद कराना है. रामपुर हो या मऊ. या आजमगढ़ हर जगह योगी सरकार का बुलडोजर दौड़ रहा है और बबुआ ऐसे खार खा रहे हैं जैसे मानो उन्होंने माफिया से रिश्तेदारी गांठ ली है ।