मेरठ में कोरोना के साथ ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ता जा रहा है। मेरठ में ही सबसे पहले मिले थे ब्लैक फंगस के मरीज़, जिले में अब तक 8 लोगों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है।एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर ज्ञानेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि म्यूकोर माईकोसिस ही ब्लैक फंगस है… जो 2020 में ही भारत में दस्तक दे चुका है। ब्लैक फंगस चेहरे और दिमाग पर सीधा असर करता है। चेहरे पर सूजन, आँखों मे दर्द और आंखों की रोशनी कम होना, सिर में दर्द, दांतो में दर्द ब्लैक फंगस के लक्षण हैं। ब्लैक फंगस चेहरे और सिर की हड्डियों पर सीधा असर करता है।
- Post author By The Task News
- Location Meerut
- No Comments on मेरठ में ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ा, जिले में 8 लोग हुए शिकार
- Location Meerut