इंदौर में मौत के बाद सड़क पर उतरे लोग - The Media Houze

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के कर्मा नगर में रहने वाले प्य्रारेलाल साहू की मौत के बाद गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए. आरोपियों पर हत्या केस दर्ज करने की मांग को लेकर लोगों ने जमकर नारेबाजी की. आपको बता दें कि प्यारेलाल एक मंदिर के पुजारी थे. आरोप है कि बीजेपी नेता हरीश साहू ने मंदिर पर कब्जा करने के लिए अपने बेटो के साथ मिलकर पुजारी की पिटाई की थी. जिसके बाद पुजारी की मौत हो गई थी. पुलिस ने पूरे मामले में हरीश साहू समेत दो लोगो के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. मृतक के परिजन आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. मृतक के परिजन बाणगंगा पुलिस पर भी मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं