इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के कर्मा नगर में रहने वाले प्य्रारेलाल साहू की मौत के बाद गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए. आरोपियों पर हत्या केस दर्ज करने की मांग को लेकर लोगों ने जमकर नारेबाजी की. आपको बता दें कि प्यारेलाल एक मंदिर के पुजारी थे. आरोप है कि बीजेपी नेता हरीश साहू ने मंदिर पर कब्जा करने के लिए अपने बेटो के साथ मिलकर पुजारी की पिटाई की थी. जिसके बाद पुजारी की मौत हो गई थी. पुलिस ने पूरे मामले में हरीश साहू समेत दो लोगो के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. मृतक के परिजन आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. मृतक के परिजन बाणगंगा पुलिस पर भी मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं
- Post author By The Media Houze
- Location Indore
- No Comments on इंदौर में मौत के बाद सड़क पर उतरे लोग
- Location Indore
- Tags murder, M.P police, Indore, Banganga police station, Karma Nagar, BJP LEADER HARISH SHAHU